नोटबंदी के खिलाफ 8 नवम्बर को काला दिवस मनायेगी कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आज कहा है कि नोटबन्दी के एक वर्ष पूरा होने पर देश की अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान लेकर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आगामी आठ नवम्बर को पार्टी काला दिवस मनायेगी। राजबब्बर ने यहां पत्रकारों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गत आठ नवम्बर 2017 को सायं 8 बजे एक ऐलान किया था कि रात 12 बजे के बाद एक हजार और पांच सौ के नोट चलन से बाहर हो जायेंगे। ऐसा फरमान किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने आज तक जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गोवा में भावुक होकर देश की जनता से कहा था कि 50 दिन का समय दीजिए देश के अंदर आर्थिक बदलाव आयेगा और उसका लाभ जनमानस को मिलेगा। देश और दुनिया के जाने-माने अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि नोटबन्दी के कारण 2 प्रतिशत जीडीपी कम हो जायेगी उस समय भाजपा के नेताओं ने उस पर तमाम टिप्पणियां की थीं।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूरा भी नहीं हुआ 2 प्रतिशत से अधिक जीडीपी नीचे आ गयी और अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फर्जी दावे के विरोध में उप, कांग्रेस कमेटी आठ नवम्बर को दिन में बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके नोटबन्दी से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनता को जागरूक करेगी। रात आठ बजे से नोटबन्दी के कारण हुई मौत की आत्मा की शांति के लिए मोमबथी जुलूस निकालकर ईश्वर से प्रार्थना की जायेगी।