नोबल पुरस्कार से सम्मानित हैरल्ड वार्मस से मिले मोदी
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबल पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर हैरल्ड वार्मस से मुलाकात की तथा उन्हें भारत में जन स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया। मोदी के साथ लगभग आधा घंटे की बातचीत में दोनों ने जन स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें कैंसर पर शोध संबंधी मुद्दे, टीका और भारत में शोध की संभावनाओं संबंधी पहलू शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, प्रधानमंत्री ने उन्हें नियमित तौर भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। प्रोफेसर वार्मस ने भारत में धूम्रपान रोधी कानूनों को लेकर मोदी को बधाई दी। 74 वर्षीय वार्मस ने 1960 के दशक में बरेली के एक मिशन अस्पताल में अपना प्रशिक्षु कार्य (अप्रेंटिसशिप) किया था। वर्तमान में वह यूएस नेशनल कैंसर इंस्टीटयूट के निदेशक हैं। उन्हें वर्ष 1989 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान फिजियोलॉजी या मेडीसन के क्षेत्र में रेट्रोवायरल ओन्कोजीन्स के कोशिकीय स्रोत (सेलुलर ओरिजिन ऑफ र्रिटोवायरल ओन्कोजीन्स) की खोज के लिए दिया गया था। एजेंसी