अद्धयात्म
नौ दिनों तक बिल्कुल न करें ये काम, मानें जाते हैं अशुभ
चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं। नवरात्रि में नौ दिनों तक देवी मां की पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें नवरात्र के नौ दिनों में करना अशुभ माना जाता है।
आचार्य रमेश सेमवाल ने बताया कि नवरात्रि में इन कामों को करने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर अशुभ होने का डर रहता है और आपकी पूजा संपूर्ण नहीं मानी जाती।
नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति भी जलाई तो इस बात का ख्याल रखें कि नौ दिनों के दौरान घर खाली न रहे। कोई न कोई हमेशा घर में रहे।नौ दिनों के दौरान नाखुन काटने से बचना चाहिए।
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान न सिर्फ घर बल्कि खुद को भी साफ रखें। पूजा सामग्री छूने से पहले हाथ अवश्य धोएं
नौ दिनों तक व्यक्ति को प्याज व लहसुन खाने से बचना चाहिए। मांस व किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए।
व्रत रखा है तो स्नान व पूजा के बाद ही फल व उपवास के भोजन का सेवन करें।