सीएमएस में नौ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन आज
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना होंगे मुख्य अतिथि
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2018) का उद्घाटन कल 5 अप्रैल, वृहस्पतिवार को प्रातः 9.00 बजे रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों के साथ ही टी.वी. एवं फिल्म जगत के कलाकार भी समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे, जिनमें बाल कलाकार दर्शील सफारी, प्रभजोत सिंह, अनुष्का सेन एवं फिल्म अभिनेत्री सोनल सहगल आदि प्रमुख हैं। बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ अलेक्स टटल द्वारा निर्देशित अमेरिका की बाल फिल्म ‘इन्ट्रपिड’ से होगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
शर्मा ने बताया कि नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2018) का आयोजन 5 से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु 94 देशों की लगभग 500 चुनिंदा शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो होंगे जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं दूसरा शो अपरान्हः 12.30 बजे से होगा।यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। बाल फिल्मों का प्रदर्शन सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन आडिटोरियम के अलावा सात मिनी ऑडिटोरियम में एक साथ किया जायेगा एवं विदेशी बाल फिल्मों का हिन्दी व अंग्रेजी रूपान्तरण भी साथ-साथ दिखाया जायेगा।