एम्स, पटना में जूनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती की जा रही हैं। आवेदन के लिए अंतिम तारिख 23 जनवरी रखी गई हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
एम्स, पटना (www.aiimspatna.org)
कुल पदः 85
पद का विवरण: जूनियर रेजीडेंट (एनाटॉमी, ईएनटी एनेस्थीसियोलॉजी, डेंटिस्ट्री, जनरल मेडिसिन इत्यादि)
शैक्षणिक योग्यता: एमसीआई/ डीसीआई से मान्यताप्राप्त बीडीएस/ एमबीबीएस या समकक्ष
आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष (29 जनवरी, 2018 के आधार पर)
पत्राचार का पता: रिक्रूटमेंट सेल, एम्स, फुलवारीशरीफ, पटना–801507
आवेदन शुल्क: GEN/OBC-1,000 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है।
चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा के जरिये चयन किया जाएगा।
अंतिम तिथिः 23 जनवरी, 2018
10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
कुल पदः 98
पदों का विवरण: जूनियर ऑपरेटर (विभिन्न ट्रेडों के तहत) और जूनियर चार्जमैन
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास व संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/ 12वीं पास / निर्धारित डिप्लोमा (पदानुसार)
आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष
वेबसाइट: www.iocl.com
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार पहले ऑनलाइन आवेदन करें व उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए प्रमाणपत्रों को संलग्न कर ‘पोस्ट बॉक्स नंबर. 3321, ननगमबक्कम एमडीओ, चेन्नई-600034’ के पते पर भेजें।
आवेदन शुल्कः GEN/OBC के लिए 100 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए निःशुल्क
अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2018
प्रोजेक्ट एसोसिएट बनने का मौका
कुल पदः 18
पद का विवरण: प्रोजेक्ट एसोसिएट (ट्रेड: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट इत्यादि)
आवेदन शुल्क: सभी वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क
शैक्षणिक योग्यता: 60 प्रतिशत अंकों से डिग्री/डिप्लोमा या आईटीआई या एच में एमबीए
आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष
वेबसाइट: hmtmachinetools.com
पत्राचार का पताः द डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड, एचएमटी कॉलोनी पीओ, कलामैसेरी, जिला-एर्नाकुलम केरल-683503
अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2018
चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में वैकेंसी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
वेबसाइट: www.nitie.edu
पद का विवरण: लीगल एडवाइजर
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास लॉ डिग्री हो व उन्होंने बतौर लीगल एडवाइजर पांच वर्ष काम किया हो (एकेडमिक इंस्टीट्यूशन या सेंट्रल गवर्नमेंट संस्था बतौर लीगल एडवाइजर अनुभवी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी)
आयु सीमा: अधिकतम 45 वर्ष
अंतिम तिथि: 02 फरवरी, 2018
आवेदन शुल्कः सभी वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन : निर्धारित पदों पर ऑफलाइन आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘डायरेक्टर, एनआईटीआईई, विहार लेक रोड, मुंबई-400087’ के पते पर भेजें।