अजब-गजब
नौकरी छोड़कर जलपरी बन जाते हैं यहां के लोग, जीते हैं ऐसी LIFE

शौक बड़ी चीज है क्यूंकि शौक के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते हैं। ऐसी ही कुछ अजीब शौक अमेरिका के कई लोगों को भी हैं।
अमेरिका में कुछ लोगों को जलपरियां इतनी पसंद हैं कि उन्होंने खुद को ही जलपरी बना लिया है। वहां ऐसे लोगों को ‘Merfolk’ कहते हैं।
Caitlin Nielsen नाम की एक औरत अमेरिका की इसी सीक्रेट कम्यूनिटी का हिस्सा हैं जो आम लोगों कि तरह नहीं, बल्कि जलपरी के जैसे जीवन जीते हैं। Caitlin को बचपन से ही जलपरी बनने का शौक था। अब वो खुद एक जलपरी हैं और बाकि लोगों को भी जलपरी बनने की ट्रेनिंग देती हैं।
जलपरियों की जिंदगी केवल लड़कियां नहीं, लड़के भी जीते हैं। और तो और, कई लोगों ने तो इस सपने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी है।
लोगों को जलपरी बनने का इतना जूनून है कि एक-एक साल वह अपनी पोशाक बनाने में लगा देते हैं और लाखों इनपर खर्च कर देते हैं। यह लोग दुनियाभर में जलपरियों में रुचि रखने वाले लोगों से मिलते हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं।