न्यूकमर की तरह अनुभव करती हैं आलिया भट्ट
मुंबई : बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह अब भी न्यूकमर की तरह महसूस करती है। आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। इसके बाद आलिया ने ‘हाइवे’, ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन वह अब भी खुद को स्टार नहीं बल्कि न्यूकमर मानती हैं। आलिया का मानना है कि वह अभी स्टार के टैग के लायक नहीं है। आलिया ने कहा मुझे लगता है लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मेरी जिम्मेदारी है। यह जानकर मुझे अच्छा लगता है कि लोग मुझे जानते हैं पर ईमानदारी से मैं इसके बावजूद इंडस्ट्री में अपने आपको न्यूकमर के रूप में महसूस करती हूं। स्टार बनने के बाद मेरी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आया है लेकिन जब लोग जिनमें बच्चे भी शमिल होते हैं मुझे देखने के लिए मेरे घर के बाहर खड़े होते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। आलिया ने कहा कि यदि मैं कहूं कि पैसा महत्वपूर्ण नहीं है तो यह झूठ होगा। मेरा मानना है कि पैसा हमें जिम्मेदार बनाता है। मुझे लगता कि बिना विचारे पैसा खर्च करने से मुझे सावधन रहना चाहिए। जो सपना मैंने अपने लिए संजोया है उसके लिए बड़ी मात्रा में पैसे की बचत जरूरी है। एजेंसी