फीचर्ड

न्यूज फीड में फास्ट लोड होने वाले वेबपेजों की रैंकिंग करेगा फेसबुक

फेसबुक ने अपने न्यूज फीड फीचर में बड़ा बदलाव किया है। नए अपडेट के बाद फेसबुक की न्यूज फीड में अब उन्हीं वेबसाइट्स की खबरें दिखेंगे जो लोड होने में कम समय लेती हैं यानी फास्ट लोड होती हैं।
न्यूज फीड में फास्ट लोड होने वाले वेबपेजों की रैंकिंग करेगा फेसबुकइसकी जानकारी फेसबुक ने बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में दी। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ‘ यूजर्स की शिकायत है कि कई वेबसाइट ऐसी होती हैं जिनके लिंक पर क्लिक करने पर इंटरनेट फास्ट होने के बाद ओपन नहीं होती हैं। हमारे रिसर्च के मुताबिक 40 फीसदी यूजर्स ने उन लिंक को ओपन ही नहीं किया जिनके ओपन होने में 3 सेकेंड से ज्यादा का वक्त लगा। अब फेसबुक ऐप में उन लिंक को न्यूज फीड में प्राथमिकता नहीं दी जाएंगी जिन्हें ओपन करने में ज्यादा समय लगता है।’

अफगान में ट्रंप को सता रहा हार का डर, अमेरिकी कमांडर को करना चाहते हैं बर्खास्त

हालांकि फेसबुक ने ब्लॉग में यह भी कहा है कि वेबसाइट के लोड होने में इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिग्नल का अहम रोल है, इसलिए कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जाएगा। वहीं अगर यूजर्स का नेटवर्क कनेक्शन बढ़िया है और साइट लोड नहीं हो रही है तो उसे न्यूज में शायद ही रखा जाएगा। जैसे- अगर आपका इंटरनेट स्लो है और वीडियो लोड नहीं हो रहा है तो फेसबुक आपको न्यूज फीड में कम वीडियो दिखाएगा, जबकि ज्यादा स्टेट अपडेट और लिंक दिखाएगा।

 

Related Articles

Back to top button