स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के क्रूगर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

वे-Kruger-van-Wyk-1449807231
लिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर क्रूगर वैन वाइक ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 
 
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय क्रूगर ने न्यूजीलैंड की ओर से नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 341 रन बनाए हैं। 
 
क्रूगर अब अपने घर दक्षिण अफ्रीका वापिस आ जाएंगे और यूनीवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया की टक्स क्रिकेट अकादमी में निदेशक पद संभालेंगे। 
 
क्रूगर ने कहा, ”यह हमेशा से एक मुश्किल निर्णय होता है लेकिन मुझे लगता है कि प्रिटोरिया की टक्स क्रिकेट अकादमी के निदेशक पद को संभालने का यह सही समय है। मैं खुशनसीब रहा कि पिछले 17 वर्षों से एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपना सपना पूरा करने का मुझे मौका मिला। मैं अपने परिवार और मित्रों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।”
 
उन्होंने कहा, ”मेरे जीवन का गौरवपूर्ण क्षण टेस्ट स्तर पर न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना रहा और मैं इसके लिए न्यूजीलैंड का सदा आभारी और ऋणी रहूंगा कि उसने मुझे और मेरे परिवार को यह मौका दिया।”
 
क्रूगर 2000-01 के सत्र से दक्षिण अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद 2006 में न्यूजीलैंड आ गये थे। क्रूगर को 2012 में राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। 
 
उन्होंने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी खेली जो उनके कॅरियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने 21.31 के औसत से नौ टेस्ट मुकाबलों में 341 रन बनाए। अपने कॅरियर में 138 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलने वाले क्रूगर ने 39.61 के औसत से 6734 रन बनाये। 
 
क्रूगर ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट के दौरान नॉर्थंस और टाइटंस टीमों का प्रतिनिधित्व किया जबकि न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट में वह कैंटरबरी और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेले।

 

Related Articles

Back to top button