न्यूजीलैंड में पहला मोबाइल पुलिस थाना शुरू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में पहले मोबाइल पुलिस थाने की सोमवार को शुरुआत हो गई। मीडिया की एक रपट से यह जानकारी मिली। पुलिस ने कहा कि एक वाहन में चलने वाले थाने से लोगों को सहूलियत होगी। बिना यात्रा किए लोग अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे। यह सुविधा वेलिंगटन जिले में प्रदान की जाएगी, लेकिन संभावना है कि अन्य जिलों में भी शुरू हो। वरिष्ठ सार्जेंट डेरेक ओर्कार्ड ने कहा कि नई सुविधा से जिले भर के लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मोबाइल पुलिस थाना हमारे जिले की बड़ी उपलब्धि है। यह हमें अपने समुदायों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है और समुदायों से जोड़ता है।’’ ओर्कार्ड ने कहा कि यह अवधारणा अनोखी है, लगभग दो सालों से इस पर काम चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह संपूर्ण और पर्याप्त है। इसलिए हम कहीं भी जाने और समुदाय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। यह अपनी तरह का पहला है और मैं इस अभियान के सफल होने की उम्मीद कर रहा हूं।’’