न्यूलैंड्स टेस्ट मैच करियर का सबसे बड़ा मुकाबला : क्लार्क
मेलबन। आस्टे्रलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क मानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबले उनके अब तक के करियर का सबसे अहम टेस्ट है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्टे्रलिया ने पहला टेस्ट जीता था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में जीत के साथ बराबरी की थी। क्लार्क ने कहा कि अपने घर में इंग्लैंड को एशेज में 5-० से हराना खास था और अब उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराना चाहती है। इससे उसके लिए गर्मी का यह मौसम सुहाना हो जाएगा। समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ ने क्लार्क के हवाले से लिखा है ‘‘टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता। केपटाउन टेस्ट में खेला जाने वाले तीसरा टेस्ट मेरे 1० साल के करियर का सबसे अहम मुकाबला साबित होता दिख रहा है।’’ क्लार्क मानते हैं कि उनके साथी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूलैंड्स में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों में उनकी टीम ने जो कुछ हासिल किया है उसका उन्हें गर्व है।