अद्धयात्म

नज़र उतारने के लिए करें चन्दन का इस्तेमाल

ये बात तो सभी जानते है की चन्दन का पूजा में विशेष महत्व होता है.इसके अलावा चन्दन का इस्तेमाल माथे पर तिलक लगाने के लिए भी किया जाता है.पर आज हम आपको बताने जा रहे है चन्दन के कुछ ऐसे टोटके जिनको करने से आप अपनी किस्मत को बदल सकते है.नज़र उतारने के लिए करें चन्दन का इस्तेमाल

आइये जानते है इन टोटको के बारे में

1-अगर आप अपने घर के वास्तु दोष को मिटाना चाहते है तो चन्दन का चूरा, अश्वगंधा और गोखरूचूर्ण में कपूर मिलाकर लगातार 40 दिन तक हवन करना चाहिए.

2-घर में चंदन का पेड़ लगाने से भी वास्तुदोष का अंत किया जा सकता है. अगर घर में चन्दन का पेड़ होता है तो परिवार में अधिक रोग नहीं आते हैं.ऐसा माना गया है कि चन्दन का पेड़ घर की पश्चिम या दक्षिण दिशा में अधिक शुभ फल देता है.

3-नज़र उतारने के लिए चन्दन की छाल का धुआं करे .ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.

4-रोज़ माथे पर चन्दन का तिलक धारण करे,ऐसा करने से मन को शांति मिलती है.

5-अगर आप अपने घर की समस्यायों से छुटकारा पाना चाहते है तो गुरुपुष्य नक्षत्र के एक दिन पहले चन्दन की जड़ पर पीले चावल, जल चढ़ाकर धूप दिखाए. उसके दूसरे दिन उसी पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी लाकर एक लाल कपड़े में बांधकर मुख्यद्वार पर टांग दें.

Related Articles

Back to top button