चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हें। इस मामले में यह जानकारी सामने आई है कि गुरूवार को नवजोत सिंह सिद्धू अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उनके साथ विधायक परगट सिंह, लुधियाना जिले से विधायक बैंस बंधु सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैस आदि शामिल रहेंगे। सिद्धू की पार्टी का नाम आवाज़-ए-पंजाब हो सकता है। माना जा रहा है कि आज सिद्धू अपनी नई पार्टी को लेकर खुलासा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू की पत्नी डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू ने परगट सिंह के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले थे, जिसमें सिद्धू के द्वारा नई पार्टी के निर्माण की बात शामिल थी। माना जा रहा है कि सिद्धू के इस नए मोर्चे को उड़ते पंजाब में समर्थन मिलेगा। दरअसल पंजाब की ओर बढ़ती आम आदमी की लोकप्रियता संदीप कुमार सीडी प्रकरण से कुछ कम हुई है।
तो दूसरी ओर भाजपा-अकाली गठबंधन भी लोकप्रियता में कमजोर हुआ है। ऐसे में सिद्धू के दल के लिए कुछ संभावना बन रही है। माना जा रहा है कि सिद्धू 8 सितंबर को घोषणा कर राजनीति में एक बड़ा धमाका कर सकते हैं। वे चंडीगढ़ में अपनी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सिद्धू के दल में दूसरे दलों के असंतुष्ट नेता शामिल हो सकते हैं।