ज्ञान भंडार
पंजाब : लावारिस हालत में मिली पिस्टल की नोंक पर छीनी गई कार
एजेन्सी/ नई दिल्ली: पंजाब के पठानकोट के सुजानपुर इलाके से छिनी गई कार मिल गई है। ये कार गुरदासपुर ज़िले के बेहरामपुर गांव से बरामद की गई। कार लावारिस हालत में मिली है, और लूटने वाले तीन लोगों का अब तक कोई पता नहीं है।
ये घटना 22 मार्च की है जब शाम के क़रीब छह बजे तीन लुटेरों ने एक फ़ोर्ड फ़िएस्टा कार को छीन लिया। इस वारदात को लुटेरों ने देसी पिस्टल की नोंक पर अंजाम दिया। इस कार का नंबर PB-06S 8982 है।