पंपोर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, 5 घायल
उत्तरी कश्मीर के पंपोर में आज सुबह तड़के कुछ आज्ञात लोगों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रनेड़ फैंके जिसमें सीआरपीएफ को दो जवान घायल हो गए। साथ ही तीन स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं।
यह आतंकी हमला पंपोर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के पास बने सीआरपीएफ कैंप हुआ है। यह कस्बे के सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है। यह हमला सीआरपीएप कैंप को निशाना बना कर किया था।
इस हमले में कुछ और लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रुप से इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि कितने लोग घायल हुए है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दो सीआरपीफ के जावन और तीन नागरिकों के घायल होने की खबर है।
ग्रनेड हमले में घायल हुए लोगों को और जवानों को इलाज के लिए स्थनीय अस्पताल में ले जाया गया है। हमले के बाद घटना स्थल पर सीआरपीएफ और सेना की टुकड़ियां पहुंच गई हैं। इलाके को घेर कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है।