ज्ञान भंडार

पटना: CM नीतीश कुमार ने डूबते हुए सूर्य देवता को दिया अर्घ्य

nitish-kumar-chath_650_110616104632मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार शाम अपने सरकारी आवास, 1 Anne Marg में भगवान भास्कर को अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अर्घ्य अर्पित किया और राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. अपने आवास भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार पटना के अन्य घाटों का भ्रमण किया और छठ व्रतियों एवं राज्य वासियों को छठ की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने तमाम घाटों पर छठ व्रतियों के लिए की गई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया.

नीतीश कुमार ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण
गंगा के घाटों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा छठ की तैयारी पर खुशी जताई. ‘मुझे खुशी है कि बिना किसी बाधा के इतनी संख्या में छठ व्रती गंगा घाटों पर आए हैं और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं हो रही है. मैं जिला प्रशासन को इसके लिए बधाई देता हूं’,

प्रशासन की तरफ से रखी जा रही है निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सोमवार की सुबह भगवान भास्करको अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों का पर्व समाप्त नहीं हो जाता तब तक प्रशासन की ओर से पूरी तौर पर निगरानी रखी जाएगी. ‘गंगा घाटों पर चौकसी उदयगामी सूर्य के अर्घ्य समाप्त होने और जब तक लोग नदी तट से वापस न चले जाएं तब तक इसी प्रकार की चौकसी बनी रहेगी’, नीतीश कुमार ने कहा छठ पर्व को लेकर नीतीश ने कहा यह एक ऐसा पर्व है जिसमें आत्मानुशासन देखने को मिलता है और ऐसा जबरदस्त आत्मानुशासन कभी और देखने को नहीं मिलता.

 

Related Articles

Back to top button