राष्ट्रीय

पटाखा बनाने के कारखाने में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

एजेंसी/ download (33)तमिलनाडु के सलेम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक पटाखे बनाने के कारखाने में आग लगने और विस्फोट हो जाने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा सलेम जिले के चिन्नप्पामपत्ती इलाके में मौजूद एक पटाखा बनाने केकारखाने में हुआ. जहां अचानक आग लग गई और उसके बाद एक तेज विस्फोट हुआ. जिसमें वहां मौजूद चार लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग जख्मी हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया. इस दौरान घायल हुए लोगों को इलाजे लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि कारखाने में आग लगने और विस्फोट होने के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है.

मृतकों में कारखाने में काम करने वाले प्रिया, राजा, अजीत और वेल्लची शामिल हैं. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पहली नजर में मामला लापरवाही का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button