फीचर्डराष्ट्रीय

पठानकोट अटैक पर बोले बाबा रामदेव- PAK को सबक सीखना जरुरी, 2 बदले 10 सिर काटे

baba-ramdev-55f57b21c5a49_lबीते शनिवार को पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पठानकोट एयरबेस पहुंचे हैं। इसी बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने पठानकोट हमले को लेकर बयान दिया है। बाबा रामदेव ने हमले के संबंध में कहा- पीएम मोदी पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दें। बाबा रामदेव ने कहा- 2 बदले हमें पाकिस्तान के 10 सिर काटने चाहिए।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को दिए अपने बयान में बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की बात कही। उन्होंने कहा-‘पाकिस्तान के सामने हम सबूत पेश करें, ये तो बुजदिली है, उनको ऐसा सबक सिखाएं कि वो सबूत मांगना भूल जाएं।’ उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है। हमें हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अटैक मोड पर रहना चाहिए।

पीएम मोदी पहुंचे पठानकोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पठानकोट पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद वहां के हालात का जायजा लेंगे। कहा जा रहा है पीएम मोदी हमले में घायल हुए सैनिकों से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह बॉर्डर इलाकों का हवाई निरीक्षण भी कर सकते हैं।

शनिवार को तड़के हुआ था अटैक

पिछले हफ्ते पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले में सात सैनिक शहीद हो गए थे। सिक्योरिटी फोर्सेस ने मुठभेड में छह आतंकवादी मार गिराए थे। आतंकी हमले का शक पाकिस्तान के संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से मिले पाकिस्तान मेड है।       

Related Articles

Back to top button