नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल 13 जनवरी को पठानकोट जाएंगे और हाल ही में हुए पठानकोट एयरबेस हमले के शहीद सैनिकों के परिवार से भी मिलेंगे।
असल में अरविंद केजरीवाल का पंजाब जाना तो पहले से ही तय था, क्योंकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को 14 जनवरी को मुक्तसर में रैली करनी है और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करनी है, लेकिन हाल में हुए पठानकोट हमले के मद्देनज़र ये कार्यक्रम तय हुआ है।
अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक़, केजरीवाल 13 जनवरी को पहले अमृतसर जाएंगे। उसके बाद पठानकोट जाएंगे, जहां हमले में मारे गए सैनिकों के परिवार से मिलेंगे और उसके बाद गुरुवार 14 जनवरी को मुक्तसर में रैली करेंगे।