पठानकोट में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट
आज सुबह 3 बजे आतंकियों ने पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया और टेक्निकल एरिया में घुसने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। जवानों ने इन आतंकियों को स्टेशन के अंदर ही मौजूद एक बिल्डिंग के अंदर घेर लिया गया। इसके बाद दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग शुरू हो गई।
वायुसेना के जवान और एनएसजी कमांडोज ने स्टेशन के अंदर मोर्चा संभाल लिया था। करीब 6 घंटे तक चले इस अभियान में सेना ने चारों आतंकियों को मार गिराया। इस जवाबी कार्रवाई में दो जवानों के शहीद होने की सूचना है और कई जवान घायल हो गए हैं।
फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है।
सुबह-सुबह हुए इस आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईएलर्ट जारी कर दिया गया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों मे भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। साथ ही सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए इस हमले से पहले खुफिया विभाग ने पहले ही एलर्ट जारी कर दिया था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दिसंबर महीने में ही ये आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे।
गौरतलब है कि पठानकोट से पाकिस्तान की सीमा सिर्फ 30 किमी ही दूर है। ऐसे में इन आतंकियों को पठानकोट तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के आसपास एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा दो छिपे हुए आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की जा रही है।