अन्तर्राष्ट्रीय
पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के मामले की जांच में पूर्ण सहयोग किया : पाकिस्तान
दस्तक टाइम्स एजेंसी/इस्लामाबाद: पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के मामले की जांच में पाकिस्तान ने भारत को पूरा सहयोग दिया है। यह बात गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कही। जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के मामले में भारत को पूरी तरह से सहयोग दिया है।
2 जनवरी को सशस्त्र आतंकवादियों ने वायु सेना के पश्चिमी कमांड के पठानकोट हवाई अड्डे पर हमला किया था। इसमें सुरक्षा बल के सात जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। दोनों ओर से गोलीबारी 5 जनवरी तक चलती रही। सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया।