एजेन्सी/ आपने ये खबर तो जरूर सुनी होगी की एक पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया. लेकिन ये खबर कुछ अलग है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा जला दिया. ऐसी क्या मजबूरी थी जिसने इस पत्नी को ऐसा करने पर मजबर कर दिया इसका जवाब वाकई जानने वाला होगा. ये एक गुजराती महिला की कहानी है जिसने अपने पति को जिंदा जला दिया. इस कपल की शादी को महज अभी सात दिन ही हुए थे. और सात दिन के बाद ही ऐसी घटना का घटित होना हैरान कर देना वाला है. क्या ये पति अपनी बीवी को प्रताड़ित करता था…..मारता था…पीटता था….आखिर इस हत्या के पीछे वजह क्या थी
श्रिया और बिमल की 10 अप्रैल, 2012 को टेक्सास में अरेंज्ड मैरिज हुई थी. सबसे बड़ी बात है कि अपने पति को जलाने से पहले इस महिला ने उसके साथ एक मजेदार खेल खेला. वो खेल कैसा था हम आपको बताते हैं.
श्रिया पटेल ने 17 अप्रैल को अपने पति के जलाने से पहले हॉट मसाज के बहाने बाथरूम में बुलाया. बिमल (पति का नाम) खुशी खुशी जैसे ही बाथरूम पहुंचा वहां जो हुआ उसे देखकर बिमल के होश फाख्ता हो गए…..
बिमल के बॉथटब में जाते ही श्रिया ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जब एक पड़ोसी ने बाथरूम से धुंआ निकलता देखा तो पुलिस को इन्फॉर्मेशन दी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बिमल का 80 फीसदी शरीर झुलस चुका था.
बिमल को हॉस्पिटल में भर्ती तो कराया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई…सवाल अभी भी बरकार है कि आखिर श्रिया ने शादी के महज 7 दिन बाद ही अपने पति की हत्या क्यों कर दी….
पहले तो श्रिया ने कोर्ट में बयान दिया कि बिमल ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने उगल दिया की श्रिया ने ही उसका मर्डर किया था.
बिमल के मर्डर के दिन ही सुबह श्रिया एक खाली कैन में पेट्रोल भरवाकर ले आई थी. उसने एक स्टोर से कैंडल स्टिक्स और मास्किंग टैप भी खरीदा. घर पहुंचने के बाद स्मोक अलार्म डिटेच किया और वाटर स्प्रिंकलर भी बंद कर दिया था. इसके बाद श्रिया ने बिमल को हॉट मसाज के बहाने बाथरूम में बुलाया. जैसे ही बिमल बाथ टब में लेटा, श्रिया ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
इसके बाद बाथरूम का गेट लगाकर अपने कमरे में आ गई. हालांकि पुलिस के आने पर श्रिया ने बाथरूम का गेट खोल दिया था, जिससे कि पुलिस को शक न हो.
बहस के दौरान प्रॉसिक्यूशन ने कोर्ट को बताया कि लंदन और दुबई में रही श्रिया को हाई प्रोफाइल लाइफ जीने की आदत थी. शादी से पहले वह लंदन और दुबई जैसे शहरों में रह चुकी थी. शराब और लेट नाइट पार्टी करना उसकी आदत थी. बिमल उसकी इन आदतों के खिलाफ था. इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए श्रेया ने उसकी हत्या कर दी.
श्रिया के अपराध बेहद गंभीर करार देते हुए प्रॉसिक्यूशन ने उसे उम्रकैद की सजा देने की अपील थी. हालांकि इस अपराध के लिए श्रिया को 20 साल की सजा मिली है.