राष्ट्रीय
पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, रो-रोकर बच्चों ने किया बुरा हाल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/01_1_3108761_835x547-m.jpg)
पत्नी के चरित्र पर शक के आधार पर एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने घोटने से महिला की हत्या कर दी। घटना पंजाब के मुक्तसर की है। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सदर प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि गांव मांगटकेर निवासी सतपाल सिंह की शादी कुलदीप कौर के साथ हुई थी। सतपाल सिंह मजदूरी करता है। उसके चार
बच्चे हैं।
![पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, रो-रोकर बच्चों ने किया बुरा हाल](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/01_1_3108761_835x547-m.jpg)
सतपाल को अपनी पत्नी पर संदेह था। जिस कारण उनके घर में क्लेश रहता था। बुधवार रात को भी इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया जो हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान सतपाल सिंह ने घोटना उठाकर कुलदीप कौर पर दो वार किए। कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना सदर प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से मृतक कुलदीप कौर के भाई शमशेर सिंह के बयान पर सतपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।