पति ने पत्नी को कर दिया दोस्तों के हवाले…रातभर किया ऐसा, सुबह देखकर डॉक्टर भी गया कांप
एक पति इतना क्रूर भी हो सकता है कोई सोच भी नहीं सकता, एक पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के आगे परोस दिया। एक पति अपनी पत्नी का उसके मायके से अपहरण किया और फिर अपने दोस्तों को सौंप दिया। उसके दोस्तों ने पत्नी के साथ रातभर छेड़छाड़ की और पति मूकदर्शक बना देखता रहा।
मामला राजस्थान के सीकर का है। पीड़िता जयपुर रोड की रहने वाली है। पीड़िता की मां ने परिवाद में आरोप लगाए हैं कि 15 मई की रात डेढ़ बजे वह पड़ोसी के घर रतजगा में गई हुई थी। पीछे से उसकी बेटी का पति अपने तीन-चार दोस्तों के साथ आया और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में डालकर ले गया।
हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था। घटना के बाद घर आई बेटी ने बताया कि वो लोग उसे फतेहपुर रोड पर ले गए थे। यहां पति के दोस्तों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर पति ने उन लोगों का बराबर का साथ दिया।
घटना के बाद आरोपी उसके घर के चक्कर काट रहे हैं और रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस पर मामले में सहयोग न करने का आरोप है।