वीडियो

पति पत्नी के झगड़े की ऐसी वीडियो यकीनन पहले कभी नही देखी होगी, एक बार देखें जरुर….विडियो

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहां पर आए दिन किसी न किसी अजीब घटना से जुड़ी वीडियो वायरल होती ही रहती है। आमतौर पर यह वीडियो लोगों के मनोरंजन का एक जरिया होती है। कई बार कुछ वीडियो पति पत्नी के झगड़े व प्यार से संबंधित भी होती हैं जिसे लोगों द्वारा खुब पसंद किया जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही लड़ाई की वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हुई है। मगर यह लड़ाई थोड़ी अलग किस्म की है। वीडियो में एक पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नही जब पत्नी नराज होकर मायके जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो यह शख्स वहां पहुंच गया और फुट फुट कर रोकर बीवी को मनाने लगा।

पति पत्नी
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक पति घुटनो के बल बैठकर अपनी नाराज पत्नी को मना रहा है। वह रोते हुए कह रहा है कि मुझे छोड़कर मत जाओ, मैं अब से तुम्हारी हर बात मानूंगा और साथ रहूंगा। लेकिन फिर भी पत्नी उसकी एक नही सुनती और जाने की बात करती है, साथ ही उससे तालाक लेने की भी बात करती है। इस नजारे को वहां खड़े हर शख्स ने देखा।

आप भी देखे इस एंटरटेनिंग वीडियो को

Related Articles

Back to top button