दिल्ली
पत्नी के शव संग कई दिनों से रह रहा था बुजुर्ग,
दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ नागरिक योजना से वृद्धा की मौत का खुलासा हुआ है। वृद्धा का पति शव के साथ कई दिनों से रह रहा था। कालकाजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बताया जा रहा है कि उम्र ज्यादा होने के कारण वृद्धा की स्वाभाविक मौत हुई है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोविंद राम (85) पत्नी गोपी (80) के साथ जे-1/110 डीडीए फ्लेट्स कालकाजी में रहते हैं।
उनके कोई संतान नहीं हैं। उन्होंने भतीजे नरेंद्र को गोद ले रखा है। कुछ दिन पहले नरेंद्र कहीं गया हुआ था। इसी दौरान गोपी की मौत हो गई। पति गोविंद राम ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था।