पत्नी को खुश करने के 6 तरीके
कई बार पति व्यस्तता के चलते अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते है. जिस वजह से महिलाए अक्सर उदास रहने लगती है. आज हम कुशवाह ऐसे तरीके बताने जा रहे है. जिससे आप अपनी पत्नी को खुश रख सकते है.
आप समय मिलने पर अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने जा सकते है. इससे आप दोनों को एक दुसरे के साथ बिताने के लिए समय भी मिल जायेगा. साथ ही मूड भी फ्रेश होगा.
ज्यादातर घरो में महिलाए ही घर का सारा काम करती है. ऐसे में उनका तनाव और थकन में रहना स्वाभाविक है. आप छुट्टी वाले दिन घर का सारा काम कर उनकी मदद कर सकते है. यकीन मानिये इस तरीके से आपकी बीवी ज़रूर खुश होगी.
हर महिला को सुपरिसे पसंद होते है. अपनी पत्नी को भी सुपरिसे करे. उन्हें किसी रोमांटिक डेट पर लेकर जाए. इससे आप दोनों के रिश्ते में हमेशा ताज़गी बनी रहेगी.
अगर आप अपनी एनिवर्सरी या अपनी पत्नी का बर्थडे भूल जाते है तो आपको कोई नहीं बचा सकता. इसलिए इस खास मौको को हमेशा यद् रखे. अगर याद रखने में दिक्कत हो तो कही लिख ले या मोबाइल में रिमाइंडर सेट कर ले.
हर महिला की तरफ आपकी पत्नी को भी अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है. जितना हो सके अपनी पत्नी की तारीफ करे. लेकिन ज्यादा तारीफ के चक्कर में बनावटी तारीफ बिलकुल ना करे. और आपकी पत्नी का मूड और ख़राब हो सकता है.
अपनी पत्नी को खुश करने का सबसे कारगर तरीका यह है की आप उनके साथ समय बिताये. इससे रिश्तो का हमेशा एहसास रहता है. अन्यथा वक़्त की कमी के चलते रिश्तो में दूरियां आने लगती है.