उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

alokलखनऊ। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती वारदात के मद्देनजर सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों तथा जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव आलोक रंजन के निर्देश पर गह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा ने आज सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि प्रेस प्रतिनिधियों को अराजक तत्वों द्वारा परेशान किये जाने या उनसे मारपीट किये जाने की शिकायतों पर तत्काल उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने पत्र में कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर जिला पुलिस प्रमुख खुद निगरानी रखकर उसे पूरा कराए। पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
पण्डा ने पत्र में कहा कि पत्रकारों तथा जिला प्रशासन के बीच सम्बन्धों को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठकें नियमित रूप से कराये जाने के पूर्व में जारी आदेशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में हाल में पत्रकारों पर हमले की वारदात में तेजी आयी है। लखनउ में दो दिन पहले भाजपा के स्थानीय सभासद की अगुवाई में एक मीडिया हाउस पर हुए हमले की गूंज आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुनाई पड़ी और इस मुददे पर बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

Related Articles

Back to top button