पीरामल हेल्थकेयर की अबॉट के साथ डील में नंदिनी ने अहम भूमिका निभाई थी। साल 2014 में उन्हें यंग ग्लोबल लीडर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वर्तमान में पीटर पीरामल क्रिटिकल केयर के CEO और पीरामल फार्मा के ऑपरेटिंग बोर्ड मेंबर हैं।
अब बात करें ईशा के होने वाले पति आनंद पीरामल की तो उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनिसिल्विया से ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई हॉवर्ड से की। पीरामल ग्रुप में आनंद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) के पद पर हैं। आनंद के पास पीरामल रियल एस्टेट का कारोबार है। वह इसके संस्थापक हैं।