
उत्तर प्रदेशराज्य
पब्लिक मार न डाले इसलिए ले रखी है जेड प्लस सिक्युरिटी- अखिलेश

एमएलए को देंगे फ्लैट…
– अखिलेश यादव ने एमएलए को फ्लैट देने का एलान किया है।
– ये फ्लैट उन एमएलए को मिलेगा, जिनके पास अपना घर नहीं है।
– इसके अलावा पूर्व एमएलए की पेंशन में इजाफा होगा। पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए करने का फैसला किया गया है।
– डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए और पैसा और पॉवर देने का भी एलान किया गया है।
– इसके अलावा पूर्व एमएलए की पेंशन में इजाफा होगा। पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए करने का फैसला किया गया है।
– डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए और पैसा और पॉवर देने का भी एलान किया गया है।
‘एमएलए देंगे सकेंगे घर’
– अखिलेश ने एमएलए की मांग पर उनके निर्वाचन क्षेत्रों में 100-100 हैंडपंप देने का एलान किया।
– वहीं, एमएलए को 10 लोहिया आवास बांटने का राइट भी मिलेगा।
– वहीं, एमएलए को 10 लोहिया आवास बांटने का राइट भी मिलेगा।
अपोजिशन ने की कई फैसिलिटीज की मांग
– स्पीकर के कहने पर विधायक आकस्मिक निधि (कन्टिन्जेंसी फंड) में बदलाव की बात सीएम ने मान ली है।
– गरीबों के लिए विधायक निधि से मेडिकल फैसिलिटी की मदद अब जिला अस्पतालों में भी हो सकेगी।
– उधर नेता अपोजिशन स्वामी प्रसाद मौर्य ने असेंबली में काम करने वाले इम्प्लॉइज लिए कई फैसिलिटीज की मांग कर डाली।
– मौर्य ने कहा कि कैंटीन और लिफ्ट ऑपरेटरों का अलाउंस बढ़ना चाहिए।
– गरीबों के लिए विधायक निधि से मेडिकल फैसिलिटी की मदद अब जिला अस्पतालों में भी हो सकेगी।
– उधर नेता अपोजिशन स्वामी प्रसाद मौर्य ने असेंबली में काम करने वाले इम्प्लॉइज लिए कई फैसिलिटीज की मांग कर डाली।
– मौर्य ने कहा कि कैंटीन और लिफ्ट ऑपरेटरों का अलाउंस बढ़ना चाहिए।
सीएम के बयान पर अपोजिशन ने क्या कहा?
– बीजेपी के स्पोक्सपर्सन विजय बहादुर पाठक ने कहा, “सीएम का ये बयान समझ से परे है। इसका क्या मतलब निकाले? वो पुलिस पर भरोसा करने की बात कर रहे हैं। जनता तो भरोसा कर ही रही है, लेकिन खुद उनकी पार्टी के लोग यकीन नहीं करते। इसलिए सड़क पर उतर कर खुद ही न्याय कर रहे हैं। पहले अखिलेश अपने वर्करों को समझाएं।”
क्या होती है जेड प्लस सिक्युरिटी?
– जेड प्लस सिक्युरिटी में नेशनल सिक्युरिटी गार्ड के कमांडोज सिक्युरिटी देते हैं।
– उनके पास एमपी-5 सबमशीन गन, मॉर्डन कम्युनिकेशन गैजेट्स होते हैं।
– टीम का हर मेंबर मार्शल आर्ट और अनआर्म्ड कमबेट स्कील में ट्रेंड होता है।
– मौजूदा वक्त में 17 वीवीआई को जेड प्लस की सिक्युरिटी दी जा रही है।
– उनके पास एमपी-5 सबमशीन गन, मॉर्डन कम्युनिकेशन गैजेट्स होते हैं।
– टीम का हर मेंबर मार्शल आर्ट और अनआर्म्ड कमबेट स्कील में ट्रेंड होता है।
– मौजूदा वक्त में 17 वीवीआई को जेड प्लस की सिक्युरिटी दी जा रही है।