परमाणु हथियार किसी के खिलाफ नहीं: शरीफ

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत-पाक के बीच तनाव कम करने का प्रयास करते हुए बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी के भी खिलाफ नहीं हैं। शरीफ ने साथ ही कहा कि उनका देश दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता के लिए न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखेगा। शरीफ ने यह टिप्पणी राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण पाकिस्तान में सामरिक हथियारों का प्रभार संभालने वाला शीर्ष निकाय है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, बैठक में शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हथियारों की होड़ से बचने की नीति का पालन करेगा। शरीफ की टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने के बीच आई है। बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु सम्पन्न देश है और परमाणु अप्रसार के संबंध में अपनी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि अमेरिकी थिंकटैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान करीब एक दशक में 350 परमाणु हथियार जमा करने के रास्ते पर है, जो कि अमेरिका और रूस के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा जखीरा होगा। इसके साथ ही यह जखीरा भारत से लगभग दोगुना होगा।