मनोरंजन

परिणीति ने जूता चुराई रस्म में निक से मांगे थे 37 करोड़ रुपए, सिर्फ इतने लाख देकर ही छुटकारा पा गए जीजू

जोधपुर के उमेद भवन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रॉयल वेडिंग की । 1-2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति से शादी कर अब प्रियंका-निक दिल्ली आ गए हैं । यहां आज यानी 4 दिसंबर को होटल ताज पैलेस में रिसेप्शन होगा । प्रियंका की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और अब फैंस को शादी की फोटो का इंतजार है ।

परिणीति ने जूता चुराई रस्म में निक से मांगे थे 37 करोड़ रुपए, सिर्फ इतने लाख देकर ही छुटकारा पा गए जीजूवहीं शादी की कुछ डिटेल भी धीरे-धीरे लीक हो रही हैं । इस रॉयल वेडिंग को लेकर एक और बड़ी डिटेल सामने आई है । ये खबर जूते चुराई की रस्म से जुड़ी है । निक जोनस की इकलौती साली परिणीति चोपड़ा ने जूते चुराई रस्म के लिए दो महीने पहले से ही प्लानिंग शुरू कर दी थी ।

 

Related Articles

Back to top button