पर्यटकों के स्वागत को तैयार दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखीमपुर खीरी: विश्व प्रसिद्ध दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कल से नये मौसम में पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सज-धज कर तैयार है। दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के उप क्षेत्र निदेशक पीपी सिंह ने बताया, ‘‘उद्यान प्रशासन ने नये पर्यटन मौसम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी गलियारे और रास्ते चाक चौबंद कर दिये गये हैं।’’ सिंह ने बताया कि उद्यान के विश्राम गृहों तथा झोपड़ों के रख रखाव और बुकिंग की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश वन निगम को सौंप दी गयी है। उन्होंने बताया कि दुधवा आने की चाह रखने वाले पर्यटक और यात्री आनलाइन बुकिंग के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीइकोटूरिज्म डॉट कॉम का रास्ता अपना सकते हैं। सिंह ने बताया कि यात्री निजी वाहनों को पार्क के अंदर नहीं ले जा सकते, मगर पार्क प्रशासन की तरफ से जीप उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके साथ में एक गाइड को ले जाने की अनिवार्यता रहेगी। गाइड पार्क प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराये जायेंगे।aa