लखनऊ। बागपत के सूरजपुर महनवा गाव में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने सिपाहियों की रायफल और फैंटम भी तोड़ डाली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल सिपाहियों को सीएचसी पहुंचाया, जहा से चिकित्सकों ने दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया। बागपत के सूरजपुर महनवा गाव के पास रविवार की रात करीब एक-डेढ़ बजे सिपाही मनोज और नरेंद्र फैंटम पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी आती दिखाई दी। सिपाहियों ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रूकवा दी। इस पर मैजिक में सवार युवकों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दोनों सिपाहियों की रायफल और फैंटम भी तोड़ डाली। जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया गया उससे चंद कदम दूरी पर ही पशुओं का कटान होता है। बताया जाता है कि कि आरोपी पशु तस्कर थे तथा मैजिक में एक गोवंशीय पशु को रखे थे। एएसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने चेकिंग के दौरान फैंटम पर तैनात दो सिपाहियों पर हमला बोला है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली में नूर मोहम्मद, शराफत, नबाव, शेर मोहम्मद, बबलू व अनुज समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावर पशु तस्कर थे या किसी अन्य मकसद से वहा खड़े थे इसकी जाच की जा रही है।