दस्तक टाइम्स एजेंसी/ जाट आरक्षण आंदोलन की आग पश्चिमी यूपी तक फैल गई है। रविवार को बागपत, बिजनौर और मेरठ में जाट समुदाय के लोगों ने कई जगह जाम लगाया। वहीं मुजफ्फरनगर में भी आरक्षण को लेकर चारों तरफ जाम लगाया।मुजफ्फरनगर में आंदोलनकारियों ने बुढाना मोड़, नावला कोठी और रूड़की रोड को जाम किया वहीं शाहपुर मेनरोड पर भी जाटों ने जाम लगाकर चक्का जाम किया।
यहां जाम सुबह 11 बजे से लगाया गया। आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं रालोद नेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर धरना दिया।
मेरठ में भी जाटों ने आरक्षण के लिए आंदोलन शुरू किया। यहां भी जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। मेरठ में एनएच 58 जाम कर दिया गया वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल का घर भी घेरा। जाटों को बवाल करते देख सांसद उनके बीच पहुंचे और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का आश्वासन दिया।
जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में हालात इतने बेकाबू को चुके हैं कि हिसार में लोगों ने सड़क खोद कर हाइवे जाम कर दिया। सेना आगे नहीं जा पा रही है। रोहतक में सेना की एक ही टुकड़ी है। और सेना को जाने नहीं दिया जा रहा है। झज्जर में आज सेवेर काफी आगजनी हुई। भिवानी में बैंक जला दिया गया। गुड़गांव में एक रेलवे स्टेशन फूंक दिया।सेना के 2000 और जवान हालात काबू करने को भेजे गए हैं। सोनीपत में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन जलाया। नांगल चौधरी में बाजार बंद करवा कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। गैर जाटों को एकजुट होते देख पुलिस ने तुरन्त स्थिति संभाली और जाट नेताओं से मिलकर दिए शांति बनाए रखने के निर्देश।
पुलिस ने दुकानदारों से वापस दुकान खोलने की अपील करने पर दुकानदारों ने पुन: खोली दुकानें। दिल्ली-झुंझुनूं मुख्य राजमार्ग पर नारनौल के समीप गहली चौक पर जाट आरक्षण की मांग पर बैठे आंदोलनकारियों को समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। घरौंडा में 36 बिरादरी के बैनर तले जाट युवकों ने जुलूस निकाला।