मनोरंजन

पहली ही फिल्म में श्रीदेवी ने फीस के मामले में छोड़ा था रजनीकांत को पीछे…

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में 55 साल की उम्र में निधन हो गया. दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. श्रीदेवी से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं जिसमें उनकी पहली फिल्म के लिए मिली फीस भी शामिल है.पहली ही फिल्म में श्रीदेवी ने फीस के मामले में छोड़ा था रजनीकांत को पीछे...

कमबैक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की रिलीज के बाद श्रीदेवी फेमस एक्टर प्रकाश राज के शो में गयी थीं जहां पर श्रीदेवी ने बताया था की बतौर एक्ट्रेस साल 1976 में आई उनकी पहली फिल्म ‘मोन्द्रु मुदिचू’ में उन्हें रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी. श्रीदेवी ने बताया था कि फिल्म के लिए कमल हासन को 30,000 रुपये, रजनीकांत को 2000 और उन्हें 5000 रुपये दिए गए थे. उस समय रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों ही नए कलाकार थे वहीं कमस हासन काफी फेमस थे.

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी से उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.

 अभी तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज़ ने कहा है कि अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक या कार्डियाक अरेस्ट से नहीं हुई है तो शव मिलने में और भी देरी हो सकती है. अभी श्रीदेवी की ब्लड और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button