मनोरंजन
पहले दिन ही ‘वीरे दी वेडिंग’ ने कमाई में 2 फिल्मों को दी मात

करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेंडिग’ के रिव्यूज देखकर ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा।हालांकि ‘वीरे दी वेंडिग’ फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन ही अपने कलेक्शन से बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को न केवल कम रेटिंग दी थी बल्कि यह भी कहा था कि फिल्म की ओपनिंग कमजोर है। ऐसे में इस फिल्म का पहले दिन इतना कलेक्शन अपने आप में हैरान करने वाला है। इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ 70 लाख की कमाई की है। ऐसे में यह फिल्म दो फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही।
‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म ने पहले दिन कलेक्शन के मामले में ‘पैडमैन’ और अजय देवगन की ‘रेड’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘पैडमैन’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ 26 लाख था तो वहीं ‘रेड’ का कलेक्शन 10 करोड़ 4 लाख था। फिल्म की पहले दिन की कमाई से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने में सफल रहेगी।
‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म से तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर ने कमबैक किया है। करीना के अलावा इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है। इसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है।