फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

पहले मामले से 3 करोड़ के मार्क तक, कैसे पहुंचा भारत? पढ़ें- 510 दिनों मे कब.कितना बढ़ा ग्राफ

नई दिल्ली: देश ने मंगलवार को कोविड 19 के मामलों का 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, इससे पहले अमेरिका ने ही इस मार्क को पार किया था. भारत में पहला केस 30 जनवरी 2020 को दर्ज किया गया और अब 510 दिन बाद कोरोना के मामले 3 करोड़ तक पहुंच गए. वहीं अमेरिका की बात करें तो वहां पहला ममला 20 जनवरी 2020 को सामने आया और उसने 430 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के मामलों में 3 करोड़ का आंकड़ा पार किया.

पिछले 50 लाख मामले 36 दिनों में आए, इस दौरान 1.39 लाख मामले रोजाना दर्ज किए गए हैं. वहीं अप्रैल और मई में ये आंकड़ा 3.57 लाख रोज का है. मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ये आंकड़ा 4.14 लाख तक पहुंच गया. हालांकि पिछले सात दिनों में ये आंकड़ा औसतन गिरकर 49250 डेली पर पहुंच गया. 8 मई को 7 दिनों का औसत 3,91,232 दर्ज किया गया था. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था.

2.5 करोड़ मामले

2 करोड़ से 2.5 करोड़ के बीच कोरोना के मामलों का फासला सिर्फ 14 दिन में पूरा हुआ. 17 मई को भारत ने 2.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. इस दौरान हर रोज औसतन 3.57 लाख से ज्यादा मामले और 4 हजार से ज्यादा मौतें देश में दर्ज की जा रही थीं. 18 मई तक 33,53,765 मामलों के एक्टिव केस के बोझ के साथ भारत में मौतों की संख्या 2,78,719 तक पहुंच गई.

2 करोड़ मामले

देश ने 1.5 करोड़ केस से 15 दिन में 2 करोड़ के आंकड़े को पार किया. 3 मई को देश में 3,57,229 नए केस और 3,449 नई मौतें हुईं. इसी दिन ये कोरोना मामलों का बड़ा आंकड़ा पार हुआ. इस दौरान हर दिन औसतन 3.37 लाख नए कोविड मामले और 2900 मौतें दर्ज हो रही थीं.

1.5 करोड़ मामले

देश ने 1 करोड़ केस के 121 दिन बाद 18 अप्रैल को 1.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया. ये वो वक्त था जब कोविड के मामलों और मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. इस दौरान देश में हर रोज औसतन 41,300 मामले और 278 मौतें दर्ज की गईं. नए मामलों के वीकली एवरेज में 11 फरवरी तक लगभग लगातार गिरावट दर्ज की गई.

1 करोड़ मामले

भारत ने पिछले साल 18 दिसंबर को 1 करोड़ का मार्क पार किया. ये वो वक्त था जब देश पहली लहर की गिरावट के शुरुआती दिनों में था. दिन में 25,153 नए मामले और 347 नई मौतें दर्ज की गईं. 50 लाख से 1 करोड़ तक पहुंचने में 94 दिन का वक्त लगा. देश में औसतन 53,000 मामले दर्ज किए गए और प्रतिदिन 671 मौतें हुईं.

50 लाख मामले

15 सितंबर को देश ने कोरोना संक्रमण के 50 लाख मामलों का आंकड़ा पार किया. पिछले साल सितंबर में कोरोना की पहली चरम पर थी. उस दिन 090,123 नए मामले और 1,290 नई मौतें दर्ज की गईं. इस आंकड़े तक पहुंचने में 230 दिन का वक्त लगा. वहीं 25 से 50 लाख तक आकड़ा पहुंचने में महज 32 दिन लगे थे. इन 32 दिनों के दौरान हर रोज 78,125 मामले और हर रोज 1,032 मौतें दर्ज हुईं.

Related Articles

Back to top button