पहले युवती को दिया नौकरी का झांसा, फिर बना दिया हवस का शिकार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/596f2a15f04383daff607b6ce7f31acf94631f6f0f5bc897fe2e12bded01959d.jpg)
मरवाही पेण्ड्रा पुलिस को सफलता मिली है जिसमे पुलिस ने नौकरी लगवाने व शादी करने का प्रलोभन देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गोरखपुर का रहने वाला मानिकदास उर्फ सलीम खान विगत एक साल से नौकरी लगवाने और शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ रखकर लगातार दैहिक शोषण कर रहा था और शादी करने की बात पर मुकर गया और उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 376, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया और थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मानिक दास उर्फ सलीम खान 45 साल निवासी गोरखपुर थाना गौरेला को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन वैगन आर सीजी 10 W-2535 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।