पहले वन डे ये घटना देख सबने की कोहली की जमकर तारीफ़, सभी इंडियन का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा….
भारत दौरे के अन्तर्गत हुये पहले वनडे मुकाबले में इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये जीत हासिल कर ली है। पर आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गये इस वनडे मैच में टॉस जीतकर इंडियन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिय जो कुछ हद तक सही साबित हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का इंडियन टीम की बैटिंग के पहले यह भी कहना था कि भारत के लिये पहले गेंदबाजी का निर्णय लेना सही नही था। भले ही इस मैच में इंडियन टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है पर इस वनडे के दौरान हुई ऐसी घटना जिसे देख सभी कर रहे है कप्तान कोहली की तारीफ। आइए जाने आखिर पूरा मामला क्या है?
दरअसल वेस्टइंडीज टीम के खिलाडि़यों द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाते हुये भारत को 323 रन का लक्ष्य दिया गया। इस बीच भारत की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है, क्योंकि 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल कर लिये थे। वहीं अगर इंडियन टीम की बल्लेबाजी के संबंध में बात की जाये, तो शिखर धवन कुछ खास नही कर पाये और 6 गेंदों पर महज 4 बनाकर आउंट हो गये। इसके पश्चात रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मुकाबले में तहलका मचा दिया था, रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 152 रनों की शानदार पारी खेली तो विराट कोहली ने 107 गेंदों पर 140 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले वनडे में इंडियन टीम ने जीत अवश्य हासिल कर ली है पर आपको बता दें कि कप्तान कोहली जब इस मुकाबले में देवेन्द्र बिशू की गेंद पर आउट हुये तो इस मैच को नजारा देखने लायक था, कोहली को लगा कि वो आउट है और ये मैदान से चलते बने, विराट कोहली ने जरा भी इंतजार नहीं किया था हलाकि अंपायर ने ये फैसला तीसरे अंपायर को सौंप दिया था, पर तीसरे अंपायर का फैसला आने से पहले ही विराट कोहली ने क्रीज़ छोड़ दी और पवेलियन की ओर चल पड़े थे। जबकि स्टंपिंग का यह मामला बहुत ही करीबी था, इसके बावजूद कोहली के फैसले के बिना देरी किये हुये पवेलियन लौट गये। कोहली की इस ईमानदारी को देख सभी इनकी तारीफी करते नही थकते है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण राय अवश्य लिखें।