पांच हजार पारा शिक्षक होंगे स्थायी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-झारखण्ड: रांची: राज्य के पांच हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बनेंगे़ राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है़ इसके लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है़ लगभग आठ हजार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है़.
शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है़ं आठ हजार में से चार हजार अभ्यर्थी पारा शिक्षक हैं. पांचवें चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू है़ जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी किया जा रहा है़ अंतिम चरण में लगभग दो हजार आैर शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना है़ ऐसे में लगभग पांच हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बनेंगे़
इनमें लगभग दो हजार शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित है़ं इनकी नियुक्ति मध्य विद्यालय में कला, विज्ञान व भाषा शिक्षक के रूप में होगी़ राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच में प्रथम चरण में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, उसमें भी 2250 पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बने थे़ इसके अलावा 800 उर्दू शिक्षकों में भी 400 पारा शिक्षक हैं.
शिक्षक नेता भी हुए स्थायी
पारा शिक्षक संघ के लगभग 200 नेता शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में सफल हुए थे़ पारा शिक्षक संघ के दोनों गुट मिलकार लगभग 50 नेता स्थायी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में चयनित किये गये है़ं 24 जिला अध्यक्ष में से 17 जिलाें के अध्यक्ष व 150 प्रखंड के अध्यक्ष ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पायी थी़ स्थायी नियुक्ति के लिए चयनित हुए कई पारा शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी हैं.
50 फीसदी सीट आरक्षित
प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित हैं. कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों वर्ग में पारा शिक्षक को आरक्षण का लाभ दिया गया है़ इसके अलावा पारा शिक्षकों की नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा इस नियुक्ति में 57 वर्ष है़ आरक्षण का लाभ वैसे पारा शिक्षकों को मिलेगा, जो दो वर्ष की अटूट सेवा पूरी कर चुके हैं.