दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच जहां शांति वार्ता रफ्तार पकड़ती दिख रही है, वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नई ‘व्यापक द्विपक्षीय वार्ता’ पर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट किया। वहीं, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछे जाने पर वह पीछे हट गए। उन्होंने दाऊद के खिलाफ कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं दिया।बासित ने कहा, कि ‘पाकिस्तान चाहता है कि बातचीत का यह सिलसिला आगे बढ़े और अगले दौर की वार्ता इस्लामाबाद में हो।’ पाकिस्तान नहीं चाहता कि अब दोबारा शुरू हुई बातचीत पटरी से उतरे। दोनों देशों के लिए यह सुनिश्चित करना अहम है कि किसी दूसरे आतंकी हमले के चलते बातचीत का सिलसिला न टूटे। हम आतंकी हमलों की वजह से दोनों देशों के रिश्ते नहीं बिगड़ने देंगे।बासित ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर तो बात की, लेकिन जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई का वादा करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुंबई हमलों के गुनहगारों को सजा जरूर होगी।