पंजाब पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बीएसएफ की रायसिंहनगर क्षेत्र में तैनात 52वीं वाहिनी के एक जवान को सीमा पर से हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोहाली पुलिस ने पकड़े मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ में बीएसएफ के इस जवान का तस्करों से कनेक्शन का खुलासा हुआ।जवान ने पूछताछ में चालीस हजार रुपए में तस्करों की खेप बॉर्डर पार कराने में मदद करना स्वीकार किया है। मोहाली पुलिस ने पिछले दिनों तीन तस्कर तरनतारन निवासी गुरजंट सिंह उर्फ भोलू, संदीप और जतिंदर उर्फ जिप्पी को पाकिस्तानी हथियारों के साथ पकड़ा था।
उनकी निशानदेही पर पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के रायसिंहनगर की 41 पीएच चैकपोस्ट क्षेत्र में तैनात जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। अनिल हेरोइन और हथियार बॉर्डर पार करने में गुरजंट सिंह व साथियों की मदद करता था। वह बॉर्डर पर टूटी तारबंदी के नीचे खेतों में हेरोइन फेंक देता था। पुलिस ने शनिवार को अनिल को मोहाली कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया।