राष्ट्रीय
पाक, चीन सीमा पर निगरानी मजबूत करने के लिए नए उपकरण खरीदे जाएंगे : रावत
नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर निगरानी मजबूत करने के लिए नए उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने थल सेना के ‘इंफैंट्री डे’ को मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा। रावत ने थल सेना की आधुनिकीकरण योजना को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर और उत्तरी सीमा पर निगरानी मजबूत की जाएगी।