अन्तर्राष्ट्रीय

पाक ने इटली से किया समझौता, खरीदेगा अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान ने परिवहन अभियान और उपयोगिता कार्रवाई के लिए इटली से अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टरों की खरीद के आदेश दे दिए हैं। हालांकि इसकी संख्या कितनी है इसका अभी पता नहीं चला है।
इटली की एयरो स्पेस, रक्षा और सुरक्षा कंपनी लियोनार्डो फिनमेकानिका ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार ने अगस्तावेस्टलैंड एडब्ल्यू139 इंटरमीडियट ट्वीन इंजन हेलीकॉप्टर खरीदे के आदेश दिए हैं। हालांकि इसकी संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया है। पाकिस्तान को इन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति 2017 से शुरू होगी। 
पाकिस्तान के पास पहले से पांच 11 ए.डब्ल्यू 139 हेलीकॉप्टर हैं, जिनका इस्तेमाल सरकार पब्लिक सेफ्टी और ट्रांसपोर्ट के लिए करती है।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के पास 11 एडब्ल्यू139 हेलीकॉप्टर पहले से ही हैं, जिनमें से पांच हेलीकॉप्टरों का नागरिक रक्षा और परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।  

Related Articles

Back to top button