राष्ट्रीय

पाक ने एलओसी पर मोर्टार दागे, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है। सोमवार सुबह कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में पाक रेंजर्स ने फायरिंग की। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। पाकिस्तान एक जून से अब तक 9 बार एलओसी पर फायरिंग कर चुका है। बता दें कि पाकिस्तान फायरिंग की आड़ लेकर घुसपैठियों को कश्मीर में दाखिल कराता आया है। पाक सेना आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने के मकसद से शनिवार रात साढ़े आठ बजे से ही पुंछ के कृष्णा घाटी, बलनोई व मनकोट सेक्टर में गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद रविवार सुबह पांच बजे पाक सेना ने गोलाबारी बंद तो की, लेकिन दस बजे फिर से उक्त सेक्टरों के साथ-साथ राजौरी के नौशहरा सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी, जो दोपहर तक जारी रही। पाक सेना अब भी इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर गोलाबारी कर रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलाबारी में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन पाक सेना के रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर 120 एमएम मोर्टार दागने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।
जम्मू के रामगढ़ स्थित आइबी पर भी सुबह दस बजे जब बीएसएफ की176 बटालियन के जवानों ने अपने क्षेत्राधिकार वाले अग्रिम कंदराल माजरा इलाके में सरकंडों की सफाई का काम शुरू किया, तो पहले से घात लगाकर बैठे पाक रेंजरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान पाक सेना ने बीएसएफ की पोस्टों रंगूर, नंगा, जगतपुर, नथवाल, कंदराल को भी निशाना बनाकर छोटे हथियारों सहित 52 एमएम मोर्टार के गोले दागे। बीएसएफ जवानों ने भी मोर्चा संभाल कर पाक रेंजर्स की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक गोलाबारी का सिलसिला करीब साढ़े तीन घंटे तक रुक-रुक कर जारी रहा। भारतीय सीमा पोस्टों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है, बीएसएफ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button