अन्तर्राष्ट्रीय

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जाएंगे सैन्य अभ्यास देखने सऊदी अरब

105708-104393-318856-nawazsharif700इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस सप्ताह कई मुस्लिम देशों के जवानों का बड़ा सैन्य अभ्यास देखने के लिए सऊदी अरब का दौरा करेंगे। इसका उद्देश्य आतंकी संगठनों से पैदा खतरे के जवाब में प्रशिक्षिण में सुधार करना है। शाह सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद द्वारा भेजे गये आमंत्रण का हवाला देते हुए विदेश कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नौ से ग्यारह मार्च को सउदी अरब का दौरा करेंगे।

 

इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में अन्य राष्ट्र और शासन प्रमुखों को इस सैन्य अभ्यास ‘नार्थ थंडर’ और इसके समापन समारोह का गवाह बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। पाकिस्तान सहित 21 देशों के जवान सउदी अरब के उत्तरी क्षेत्र में आयोजित इस अ5यास में भाग ले रहे हैं। बयान में कहा गया है कि अभ्यास का मुख्य उददेश्य आतंकी संगठनों से पैदा खतरे के जवाब में प्रशिक्षण में सुधार करना है।

Related Articles

Back to top button