पाक में 18 हिंदुओं ने किया धर्मांतरण
लाहौर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराया जाता है और ये खुद को सुरक्षित करने के लिए मजबूरन यह कदम उठाने को बाध्य हो जाते है। हाल ही ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानपुर क्षेत्र में एक हिंदू परिवार के अठारह सदस्यों ने विगत दिनों इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है।गौरलतब है कि यहा के हिंदू नेता पहले भी इस तरह के आरोप लगाते रहे है कि मुस्लिम युवकों के साथ विवाह के लिए महिलाओं के अपहरण और उनके धर्मातरण किया जाता है। झोक फरीद में ख्वाजा गुलाम फरीद दरगाह के संरक्षक मियां घौस मुहम्मद द्वारा मंगलवार को आयोजित समारोह में परिवार के सात पुरुषों और 11 महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। समारोह में क्षेत्र की नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं।
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने कलमा पढ़ा और इस्लाम धर्म अपना लिया। परिवार के मुखिया समारम ने अपना नया नाम मुहम्मद शरीफ रख लिया है।