अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
पाक में आतंकवादियों के दिन अब गिने चुने : नवाज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों के साथ कड़ाई से निपटा जायेगा और अब इस देश में उनके लिए गिने चुने दिन रहे गये हैं। उन्होंने टेलीवीजन पर अपने संबोधन में कहा कि पेशावर के सैनिक स्कूल पर आतंकवादी हमले की घटना ने पाकिस्तान को बदल दिया है। शरीफ ने साफ किया कि पाकिस्तान पेशावर में किए गये क्रूर अत्याचार से बदल गया है और अब लोगों का दिमाग आतंकवाद, चरमपंथ तथा संकीर्णता को पराजित करने का बन चुका है। उन्होंने कहा कि पेशावर के पाशविक हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है। बच्चों की हत्या कर आतंकवादियों ने देश के भविष्य पर हमला किया है। समाज से कट्टरपंथ के खतरे को जड से समाप्त करने के लिए कठोर कार्रवाई की जरूरत है। एजेंसी