टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पाक रेंजर्स से बोले राजनाथ-घुसपैठ रोंके

raj

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे मिलने गए पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रमुख से कहा कि भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक इस्लामिक कहा जा सकता है क्योंकि यहां उस देश की तुलना में अधिक मुसलमान रहते हैं। बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है इसलिए वह पहले गोली नहीं चलाएगा लेकिन रेंजर्स से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनकी जमीन से कोई घुसपैठ न हो। जवाब में मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने सिंह से कहा कि वह महज एक बल के महानिदेशक हैं, न कि गृहमंत्री की उनकी तरह नेतृत्व का हिस्सा ऐसे में वह इस संबंध में कोई वादा नहीं कर सकते। वह उनका संदेश पाकिस्तानी नेतृत्व तक पहुंचा देंगे। बुर्की ने कहा कि उनका देश भी सीमा पर शांति और भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है, सीमा पर गोलीबारी की कुछ घटनाएं गलतफहमी या भूलवश हुई हैं। सिंह ने कहा कि भारत की तरह पाकिस्तान भी आतंकवाद का एक पीड़ित है तथा दोनों देशों को आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों के सभी 72 फिरकों :संप्रदायों: का घर है और ऐसा किसी अन्य देश में नहीं है। उन्होंने कहा, भारत में पाकिस्तान से अधिक मुसलमान हैं। भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक इस्लामिक कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button